पेरिकार्डियम - pericardium

 पेरिकार्डियम - pericardium

पेरिकार्डियम दो कोषो से मिलकर बना है बाहरी कोष तन्तुमय ऊतकों से निर्मित होता है तथा आन्तरिक रूप से सीरमी कला की दोहरी परत की निरन्तरता में पाया जाता है। बाहरी तन्तुमय को ऊपर की ओर हृदय की बड़ी रक्त व लिशओं के टुनिका एड्वेन्टिशिया केद साथ निरन्तरता में होता है तथा नाचे की ओर डायाकाम में लगा हुआ होता है। सीरमी कला की बाहरी परत जिसे" पार्शिवक पेरिफार्शियम कहा जाता है यह तन्तुमय कोष को आस्तरित करने का कार्य करती है अन्तरोगी पेरिकार्डिम या एपिकार्डियम ( आन्तरिक पंख ) हृदय पेशी से चिपटी हुयी होती है तथा पार्शिवक पेरिकार्डियम की निरन्तरता मे होती है।