हृदय की संरचना - heart structure

हृदय की संरचना - heart structure


हृदय गुलबी रंग का शंक्वाकार अन्दर से खोखला मांसल अंग होता है। यह शरीर के वक्ष भाग के वक्ष भाग में फेफड़ो के बीच स्थित होता है। हृदय ये ही रूधिर वाहिनियों रक्त को पूरे शरीर में ले जाती है। तथा फिर इसी से वापस लेकर आती है। सामान्यतः मनुष्य शरीर में रक्त की मात्रा 56 लीटर होती है। एक अन्य मत के अनुसार मनुष्य के शारीरिक भाग का 20वाँ भाग रक्त होता है। रक्त पूरे शरीर में दौड़ता रहता है। परिसंचरण तंत्र में मुख्य रूप से हृदय, फेफडे, धमनी व शिरा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारा हृदय एक पम्पिंग मशीन की तरह कार्य करता है जो अनवरत अशुद्ध रक्त को फेफड़ो में शुद्ध करने तथा फिर शुद्ध रक्त को पूरे शरीर में भेजता है।

प्रिय पाठकों अब हम जाने की हृदय की संरचना किस प्रकार की है अर्थात् हृदय भित्ति का निर्माण किस प्रकार से होता है ?


निम्न तीन परतों से मिलकर बनी हैं। 


(क) पेरिकार्डियम


(ख) मायोकार्डियम


(ग) एण्डोकार्डियम