Our Editorial Policy


हमारी संपादकीय नीति

ट्रिक्स एक्सपर्ट की संपादकीय नीति

ट्रिक्स एक्सपर्ट रोजगार से सम्बंधित सभी पहलुओं को आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है इसमें उच्चतम स्तर की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है हम आपसे अपनी संपादकीय नीति की प्रमुख विशेषताएं साझा करना चाहते हैं अपने इस डिजिटल प्लेटफार्म के पाठकों/दर्शकों/श्रोताओं समेत अपने बहुत सारे शेयरधारकों की संवेदनशीलता और उनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस नीति को तैयार किया गया है 

हमारी संपादकीय नीति के सिद्धांत

ट्रिक्स एक्सपर्ट अपने पाठकों और दर्शकों का इस डिजिटल प्लेटफार्म के प्रति विश्वास का सम्मान करता है इस विश्वास को बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है, और इसी ज़िम्मेदारी के तहत हम अपने काम में संवेदनशीलता बरतते हैं इसीलिए ट्रिक्स एक्सपर्ट टीम और साझेदारों द्वारा तैयार संपादकीय नीति का कड़ाई से पालन किया जाता है


मापदंड/स्तरीयता

गुणवत्ता: अपने डिजिटल प्लेटफार्म को हम जितनी भाषाओं में आपके लिए पेश करेंगे, उन सबमें ट्रिक्स एक्सपर्ट टीम भाषा और संप्रेषणीयता और संचार की विश्व स्तरीय गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा ये हमेशा हमारा प्रयत्न रहेगा कि आप तक त्रुटिहीन यानी गलतियों से मुक्त सूचना पहुंचाई जाए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक स्तर पर चेक और बैलेंस की एक मज़बूत व्यवस्था बनाई गई है सही सूचना: अपने डिजिटल प्लेटफार्म में प्रत्येक सूचना की शुद्धता और सत्यता के लिए हम अतिरिक्त सजगता बरतते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म में शामिल या प्रकाशित किए जाने से पहले, विषय से जुड़े विशेषज्ञ सामग्री की बारीकी से स्क्रूटनी करते हैं


समग्रता/अखंडता 

सूचना को इकट्ठा करते समय, सामग्री तैयार करते समय, उसे प्रकाशित करते समय और जनता या ऑडियंस तक संदेश पहुंचाते समय उच्चतम स्तर की समग्रता या अखंडता का पालन किया जाता है


निष्पक्ष / पूर्वाग्रह से मुक्त

 इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि संपादकीय फ़ैसले, तथ्यों और ऐसे मूल्यों पर आधारित हों जिन्हें लक्षित ऑडियंस तक सहजता से पहुंचाया जा सके और वे किसी एक विशेष समुदाय, विशेष चिंतन, विचार या किसी विशेष लाभार्थी के हितों से प्रभावित न हों


संवेदना/ समानुभूति

 अपनी ड्यूटी करते समय, ट्रिक्स एक्सपर्ट टीम उस व्यक्ति या उन व्यक्तियों की पहचान, गरिमा और सम्मान के प्रति पूरी सदाशयता और समानुभूति का प्रदर्शन करेगा जिनके कीमती इनपुट की स्रोत रूप में मदद से डिजिटल प्लेटफार्म में कंटेंट तैयार किया जाता है किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति की पहचान, सम्मान और गरिमा के साथ समझौता न होने पाए, ये सुनिश्चित करने के लिए हम स्थापित प्रक्रियाओं का पालन करते रहेंगें


निजता के अधिकार की रक्षा

 जिस व्यक्ति का उद्धरण आलेख या सूचना में शामिल किया गया है या जिस व्यक्ति की ज़िंदगी का ब्यौरा बतौर केस स्टडी दिया गया है या जिसका उल्लेख किया गया है, उसके निजता के अधिकार की हिफ़ाज़त की जाएगी कंटेंट तैयार करने में प्रतिभाग से पहले किसी व्यक्ति की सहमति लेने से पहले हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक ऐसे प्रतिभागी को अपनी मंशा स्पष्ट रूप से समझा दें और सूचना संग्रहण की प्रक्रिया से भी अवगत करा दें। पब्लिक की सूचना ज़रूरतों, चिंताओं और संवेदनाओं का विशेष ख़्याल रखा जाएगा, अपनी सामग्री के लिए उनकी सलाह या परामर्श लेते हुए हम उनके गहन ज्ञान और समृद्ध अनुभवों का आदर करेंगे

पारदर्शिता

ट्रिक्स एक्सपर्ट सूचना संग्रहण करने में, डैटा को एकत्र करने में और कंटेंट यानी सामग्री को तैयार करने की प्रक्रिया और प्रविधि में पारदर्शिता बरतेगी अपनी संपादकीय नीति का प्रकाशन इस दिशा में पहला क़दम है


सर्वाधिकार यानी कॉपीराइट

 ट्रिक्स एक्सपर्ट टीम बिना शर्त ऐसी किसी भी सूचना या सामग्री के मालिकाना हक का सम्मान करेगा जो उसे डिजिटल प्लेटफार्म के तहत तैयार या प्रकाशित किए जा रहे किसी कंटेंट में शामिल करने के लिए उपयोगी और मूल्यवान लगेगा किसी भी स्थिति में हम किसी भी सामग्री के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करेंगे अपने डिजिटल प्लेटफार्म का हिस्सा बनाने से पहले हम उक्त कंटेंट के बारे में उसके मूल लेखक या स्वामी के पूर्व अनुमति लेंगे


प्रमोशन या प्रचार 

ट्रिक्स एक्सपर्ट  किसी भी स्थिति में किसी उत्पाद/विचार/अवधारणा/पेशेवर/उधमी या किसी चिंतन या किसी धारा का समर्थन नहीं करेगा और न ही उसका प्रचार करेगा हम अपने पाठकों और दर्शकों के लिए रोजगार पर उपलब्ध समस्त ज्ञान और उसके विविध परितंत्र को पेश करेंगे इस काम में हम किसी उपलब्ध उत्पाद या चिंतन धारा के पक्ष या विपक्ष में नहीं रहेंगे और हमेशा पूर्वाग्रह से मुक्त रहेंगे ये हमारे पाठकों और दर्शकों के विवेक पर निर्भर करेगा कि वे हमारे डिजिटल प्लेटफार्म में उपलब्ध बहुत सारे विकल्पों में से अपने लिए सही चुनाव करते हुए सही निर्णय ले सकें


भाषा

ट्रिक्स एक्सपर्ट पोर्टल के लिए हिंदी संस्करण में हिंदी यूनिकोड फ़ॉर्मेट का पालन किया गया है। हमारी कोशिश है कि सहज सरल भाषा का इस्तेमाल  हो जिसे आम आदमी आसानी से समझ सके। तथ्यपरक शुद्धता बनाए रखने के साथ-साथ हमारी कोशिश होगी कि हम वैज्ञानिक पदों, शब्दावलियों और परिभाषाओं का अपनी सामग्री में न्यूनतम इस्तेमाल करें


ट्रिक्स एक्सपर्ट की सामग्री के बारे में

ट्रिक्स एक्सपर्ट द्वारा निर्मित समस्त सामग्री का और अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई गई समस्त सामग्री का कॉपीराइट, जब तक कि अन्यथा ज़िक्र न हो, फिर भी, आम जनता के लाभ के लिए ये सामग्री अन्य मीडिया में प्रकाशित की जा सकती है, इसके लिए पहले हमसे अनुमति लेनी होगी अपने निवेदन के साथ कृपया हमसे इस ईमेल पते पर बात करें: gkimagination@gmail.com


नीति के बारे में

ट्रिक्स एक्सपर्ट की संपादकीय नीति की समीक्षा नियमित रूप से की जाती रहेगी इससे हमें अपने दर्शकों-पाठकों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। पाठकों/दर्शकों, आप हमारे आंख और कान हैं. पोर्टल, YouTube चैनल या किसी और मीडिया पर उपलब्ध सूचना को सतत बेहतर और रोचक बनाए रखने में हमारी मदद करें अगर आपको कोई गलती मिलती है या कोई चीज़ छूट गई है तो हमसे संपर्क करें सही और सजग निर्णय करने में आपकी मदद के लिए रोजगार पर सबसे मूल्यवान और भरोसेमंद सूचना आपको पेश करते रह सकें, इस नाते भी हमें आपके सुझावों की भी ज़रूरत है

*संपादकीय नीति का ये संस्करण 04 मार्च 2019 को प्रकाशित किया गया*