Terms And Condition



ट्रिक्स एक्सपर्ट में आपका स्वागत है। हमारा ध्यान उच्चतम स्तर के समर्पण को बनाए रखने पर है हम आपके लिए श्रेष्ठ ब्राउज़िंग अनुभव भी सुनिश्चित करते हैं। इस सफ़र पर निकलने से पहले हम आपसे गुज़ारिश करते हैं कि नीचे लिखी इस्तेमाल की शर्ते भी पढ़ लें।
सामान्य बातें
ट्रिक्स एक्सपर्ट की वेबसाइट, YouTube चैनल (आगे वेबसाइट के रूप में उल्लिखित) का इस्तेमाल करते हुए आप इससे जुड़ी शर्तों से वैधानिक रूप से बंधे होने को सहमत हैं। पहली बार वेबसाइट,YouTube चैनल को इस्तेमाल करते हुए ये शर्ते तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगीं। हम समय समय पर इन शर्तों में बदलाव कर सकते हैं और इस बारे में अधिसूचना भी प्रकाशित करेंगें। वेबसाइट का निरंतर इस्तेमाल करते हुए आप संशोधित शर्तों के अनुपालन पर सहमत माने जाएंगें। इसी हवाले से हमारा सुझाव है कि आप बदलावों के बारे में जानने के लिए समय समय पर इस्तेमाल की शर्तें पढ़ते रहें।
डिसक्लेमर 
इस वेबसाइट में डाली गई सूचना हमने सद् विश्वास के आधार पर मुहैया कराई है। माना जाता है कि उक्त सूचना सही और सामयिक हैं लेकिन हम वेबसाइट में ली गई सूचना की विश्वसनीयता, शुद्धता और पूर्णता के लिए कोई प्रतिनिधित्व या गारंटी नहीं देते हैं। हम सलाह की अपेक्षा सूचना ही मुहैया कराते हैं। इस वेबसाइट,YouTube चैनल की किसी भी सामग्री के आधार पर कोई कदम उठाने से पहले आपको अपनी परिस्थितियों के हिसाब से उपयुक्त पेशेवर सलाह ले लेनी चाहिए। फिर भी इस वेबसाइट या इस वेबसाइट से जुडी अन्य वेबसाइटों (थर्ड पार्टी वेबसाइट) के इस्तेमाल से अगर आपको या अन्य किसी को नुकसान या हानि होती है (और चाहे प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, नतीज़तन या आर्थिक) जो प्रत्यक्ष या परोक्ष ढंग से हम किसी भी रूप में आपके प्रति या किसी अन्य के प्रति किसी भी तरह के नुकसान या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।   
निजता
इस्तेमाल की शर्तों को हमारी निजता की नीति के साथ पढ़ा जाना चाहिए इस्तेमाल की शर्तों पर सहमति का अर्थ है कि आप निजता नीति की शर्तों से भी सहमत हैं
तृतीया पक्ष वेबसाइटें
वेबसाइट,YouTube चैनल में थर्ड पार्टी (थर्ड पार्टी वेबसाइटें”) द्वारा संचालित वेबसाइटों के लिंक हो सकते हैं ये लिंक सिर्फ़ आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। थर्ड पार्टी वेबसाइट के लिंक को ट्रिक्स एक्सपर्ट की ओर से किसी तरह का अनुमोदन, स्पांसरशिप, सिफ़ारिश या सुझाव नहीं समझा जाएगा। लिंक सिर्फ़ आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए हैं और इनका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है। एक बार ऐसी किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट को इस वेबसाइट के ज़रिए खोल लेने के बाद आप उस दूसरी या थर्ड पार्टी वेबसाइट की शर्तों और नियमों से बंध जाएंगे और इस वेबसाइट की इस्तेमाल की शर्तों से नहीं।
कॉपीराइट
इस वेबसाइट,YouTube चैनल की तमाम सामग्री, अगर अन्यथा उल्लिखित न हो, जिसमें (लेकिन इन तक सीमित नहीं) टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स और छवियां शामिल हैं, ट्रिक्स एक्सपर्ट की संपत्ति है। इसके सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। आपको इस वेबसाइट को इसलिए इस्तेमाल करने दिया जा रहा है ताकि आप इन सामग्रियों को बिना किसी छेड़छाड़ के एक कम्प्यूटर पर सिर्फ़ व्यक्तिगत, गैर-व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, प्रस्तुत कर सकते हैं या इसका एक प्रिंट निकाल सकते हैं बिना किसी तरह का परिवर्तन किये। अगर आप यहां प्रस्तुत सामग्री का कोई और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिये पूर्ण अनुमति लेना जरूरी है। इसके लिये आप हमें लिख सकते हैं।
ट्रिक्स एक्सपर्ट  का नाम और लोगो ट्रिक्स एक्सपर्ट का ट्रेडमार्क है।
न्याय और वैधता
आप इस बात से सहमत हैं कि इस वेबसाइट के इस्तेमाल से जुड़ा कोई भी विवाद या दावा बिहार के न्यायालयों में ही चलाया जाएगा और उस समय मौजूदा भारत के कानून के अनुसार उसका निपटारा किया जाएगा। ये समझौता उनके साथ भी लागू होता है जो आपके बिहाफ में इसका दावा कर रहे हैं।
निजता की नीति
आप जो भी सूचना हमारे साथ साझा करते हैं ट्रिक्स एक्सपर्ट उसके लिये आपकी निजता और गोपनीयता की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है। निम्नलिखित में इस बात की व्याख्या की गई है कि हम किस तरह से निजी सूचनाओं का संकलन करते हैं, उनका इस्तेमाल करते हैं और आपके द्वारा दी गई निजी सूचनाओं का संरक्षण करते हैं।
सूचनाओं का संकलन
जब तक आपकी सहमति न हो, हम इस बात की कोई कोशिश नहीं करते कि ऐसी किसी सूचना को हासिल करें जो निजी तौर पर आपको चिन्हित करती हो। जब आप हमसे सीधे ई-मेल के जरिये या सोशल मीडिया के किसी और स्वरूप से संपर्क करते हैं तो हम आपसे निजी सूचनाएं हासिल कर सकते हैं ये संकलन इसलिये जरूरी हो जाता है ताकि आप हमसे सूचनाएं हासिल कर सकें,या फिर वॉलंटियर की तरह रजिस्टर कर सकें या हमारे अभियानों और पहल में शामिल हो सकें।
वे निजी सूचनाएं जिनका हम संकलन करते हैं उसमें आपका नाम, पता, उम्र और जन्म की तारीख, फोन नंबर और ईमेल का पता शामिल है। आप हमसे कितनी सूचनाएं साझा करना चाहते हैं ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर है। हालांकि कुछ सर्वेक्षणों के लिए या अगर आप हमारे किसी अभियान में स्वेच्छा से शामिल होना चाहते हैं तो हम एक निश्चित मात्रा की सूचना चाहते हैं।
सूचना की सुरक्षा
हम जो भी सूचनाएं इकट्ठा करते हैं उसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाते हैं। इस बात की पूरी सुरक्षा की जाती है कि इन सूचनाओं का कोई भी दुरुपयोग और हानि न हो और बिना किसी अधिकार के इस तक किसी की पहुंच न हो। आपकी निजी सूचना एक सुरक्षित पर्यावरण में रहेगी। सिर्फ अधिकृत लोग ही इन सूचनाओं को देख पाएंगे। ये सूचनाएं सिर्फ आपके निर्णय पर ही साझा की जाएंगी। उदाहरण के लिये अगर आप अपना अनुभव जनता के साथ साझा करना चाहेंगे तभी।
सूचनाओं का इस्तेमाल
जो निजी सूचना आप हमें मुहैया कराएंगे वे सिर्फ उन सूचनाओं को आपको देने में उपयोग की जाएंगी जिनको  लेने के लिये आप हमसे निवेदन करते हैं। या उस किसी अभियान या पहल में शामिल होना चाहते हैं जिसमें आपकी रूचि है। अगर आप ट्रिक्स एक्सपर्ट से मेल प्राप्त करने के लिये राजी हैं तो आपकी निजी सूचनाओं का इस्तेमाल आपको हमारे कार्यक्रमों, अभियानों और गतिविधियों के बारे में ईमेल भेजने के लिये किया जाएगा। हर ई-मेल आपको इस बात के लिये अवसर देगा कि आप इसे प्राप्त करें या इससे मना कर दें।
अगर आपको कोई शिकायत है या आपकी निजी सूचना के बारे में कोई जिज्ञासा है तो आप हमसे यहां संपर्ककरें.
कुकीज़
ट्रिक्स वेक्स्पेर्ट की वेबसाइट,YouTube चैनल इस पर आपके ब्राउजिंग अनुभव को आदर्शतम बनाने के लिये कुकीज़ का इस्तेमाल करती है। वेबसाइट पर आपकी गतिविधि और व्यवहार को समझने के लिए हम इन कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं। हम कुकीज़ का इस्तेमाल आपकी प्राथमिकताओं को समझने के लिए भी करते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप इस वेबसाइट को पहली बार देखने के समय ही पॉप-अप बॉक्स के इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार कर लेते हैं तो आपको अगली बार से उस पॉप-अप बॉक्स से नहीं गुजरना होगा। इनमें से कोई भी सूचना आपको निजी तौर पर पहचाने जाने के लिये इस्तेमाल नहीं की जाएगी।
निजता की ये नीति समय समय पर बदलती रह सकती है, ख़ासतौर पर तब, जब नये कानून और निर्देश जारी किये जाते हैं।
किसी संशोधन की स्थिति में हम एक नोटिफ़िकेशन जारी कर इसकी सूचना देंगे. हालांकि हमारा सुझाव है कि आप ख़ुद को अपडेट रखने के लिए समय समय पर निजता की नीति वाला पेज देखते रहें।

*निजता की ये नीति आख़िरी बार 04 मार्च 201
को अपडेट की गयी थी।*