Distance Education, MGAHV Wardha Admission 2021-22 - Courses, Last Date, Fee Structure

Bed | MBA | MSW MA SOCIOLOGY Etc. Online Admission - Distance Education, Hindi University, Wardha 

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा संसद द्वारा पारित अधिनियम, 1996 (1997, क्रमांक 3) के अंतर्गत स्‍थापित केंद्रीय विश्‍वविद्यालय वर्धा, महाराष्‍ट्र में अवस्थित है। यह नागपुर से 70 किलोमीटर दूरी पर है। सेवाग्राम तथा वर्धा दो रेलवे स्‍टेशन इस विश्वविद्यालय के निकटवर्ती  हैं। विश्‍वविद्यालय की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.hindivishwa.org का अवलोकन करें। 

ऑनलाइन आवेदन की लिंक दिनांक 15 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी।

Lin to apply online - https://mgahvdde.samarth.edu.in/

निर्देश-

प्रवेश आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे।

प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समस्त शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार्य है।

आवेदक द्वारा दर्ज़ किए जाने वाले विवरण यथा- नाम और अन्य विवरण पूर्व शैक्षिक प्रमाण पत्र के अनुरूप होने चाहिए।

आवेदक केवल अपने पंजीकृत ईमेल पता के माध्यम से प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।

आवेदक को अपने स्वयं के सक्रिय/ कार्यात्मक ईमेल पता का उपयोग करना अनिवार्य है।

प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समस्त सूचनाएँ समय-समय पर वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी आवेदक को व्यक्तिगत रूप से कोई भी सूचना प्रेषित नहीं की जाएगी। अतः आवेदक अद्यतन सूचनाओं के लिए निदेशालय की वेबसाइट अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

उपयोगकर्ता निर्देश (User Guide) का अनुसरण कर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के दस दिनों के भीतर आवेदन की मुद्रित प्रति (Printed Copy)  समस्त संलग्नकों के साथ निम्नांकित पता पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें-

पता :

निदेशक, दूर शिक्षा निदेशालय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,

पोस्ट : हिंदी विश्वविद्यालय गांधी हिल्स, वर्धा (महाराष्ट्र)-442001, टोल फ्री  : 18002331575,

आवेदक प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए ई-मेल:  ddeadmissionmgahv@gmail.com ,  तकनीकी समस्या के समाधान हेतु ddemgahv@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

वेबसाइट : http://hindivishwa.org/distance/